शाहपुरा@(किशन वैष्णव)बजरंग दल द्वारा चलाए जा रहे संस्कार सप्ताह के अंतर्गत “नशा मुक्त युवा, विकसित भारत” विषय पर प्रखंड शाहपुरा की बैठक विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में बजरंग दल विभाग संयोजक धनराज वैष्णव ने केन्द्रीय योजना के अनुसार आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि बजरंग दल शीघ्र ही “रन फॉर हेल्थ” कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्चक्र से बचाना तथा एक सशक्त और विकसित राष्ट्र के निर्माण में उनकी भूमिका सुनिश्चित करना है।इस अवसर पर विभाग मंत्री विजय ओझा ने सभी कार्यकर्ताओं को नशा मुक्ति अभियान को जन-आंदोलन के रूप में सफल बनाने का आह्वान किया।बैठक में प्रांत सह गौरक्षा प्रमुख रामेश्वर लाल, सह जिला मंत्री कैलाश धाकड़, विशेष जिला संपर्क प्रमुख विनोद सनाढ्य, प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह राणावत, उपाध्यक्ष नरेश व्यास, प्रखंड मंत्री महावीर कहार, सह मंत्री श्याम सुंदर, प्रखंड संयोजक विष्णु सुखवाल, सह संयोजक सुरेश कुमावत, खंड संयोजक किशन वैष्णव, सह संयोजक किशन साहू, शाहपुरा खंड संयोजक कमलेश कुमावत, नगर मंत्री अजय विक्रम सिंह, नगर संयोजक अनिल पायक, पूर्व प्रखंड संयोजक महेंद्र रायका सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


