भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले में रविवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा वी डी ओ सीधी भर्ती परीक्षा 2025 का सकुशल आयोजन हुआ । जिले में केवल 34 परीक्षा केंद्र पर 10 हजार से ज्यादा अभियर्थियो ने अपना भाग्य आजमाया । 17 निजी और 17 सरकारी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे । 850 पदो के लिए हजारों परीक्षार्थियों ने एक्जाम दिया । परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे 10 मिनिट का समय मिला जिसमे 160 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करना था जिनके 200 अंक थे । सुबह 8 बजे परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे जो समय के बाद आया उन्हे बेरंग लौटना पड़ा क्युकी तब तक केंद्र मुख्य द्वार बंद हो चुका था । एक्जाम 11 बजे शुरू हुआ जो 2 बजकर 10 मिनिट पर खत्म हुआ केंद्रों सघन और गहन जांच के बाद ही पात्र अभ्यार्थियों को अंदर प्रवेश दिया गया । पुलिस प्रशासन ने भी निगरानी बनाए रखी , उच्च अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरक्षण किया और हालात जाने परीक्षा के दौरान नियमो और कानून की पूरी तरह से पालना करवाई गई । वही एक तरफ तो निजी स्लीपर बसों की हड़ताल चल रही है और दूसरी तरफ अपने घर पहुंचने के लिए रोडवेज बस स्टेंड पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ नजर आई । बाहर से आए अभ्यर्थी अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए मारा मारी करते दिखे और बस में चढ़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी ।


