सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल|युवक युवतियों में कथित प्रेम के फलस्वरूप लिव इन में रहने की इच्छा का परिणाम हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में एक और युवती को मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस घटना में संबंधित युवक की तलाश कर रही है। लिव इन के दौरान हत्या की घटना का यह मामला रायपुरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा इलाके का है।
पुलिस के मुताबिक भारती पिछले करीब आठ सालों से एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी । मौके पर पहुंची पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि यह मकान पिछले पांच दिनों से बंद था, जिससे किसी को भी अनहोनी की आशंका नहीं हुई।
इस घटना की जानकारी तब हुई जब मोहल्ले के कुछ लोगों ने भारती के घर के दरवाजे के बाहर से खून बहता देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रायपुरवा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद होने पर पुलिस ने उसे तोड़ा तो अंदर का मंजर देखकर पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए। कमरे में खून बिखरा पड़ा था और भारती का शव बेड के नीचे कपड़ों के ढेर में छिपाकर रखा गया था।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद से ही भारती का लिव-इन पार्टनर फरार है, जिससे हत्या का शक उसी पर गहरा गया है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार कर रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पुलिस के मुताबिक यह घटना लिविंग में रहने का ही परिणाम है ,जिसकी सटीक जानकारी फर्द युवक की गिरफ्तारी के बाद ही मिल पाएगी। उसकी तलाश लगातार की जा रही है।
अवगत कराते चलें कि यह मामला पहले नहीं है। इसके पहले भी लिव इन के दौरान हत्या की घटनाएं हो चुकी है।


