Homeभीलवाड़ाजाट समाज के 30 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, सामाजिक एकता और...

जाट समाज के 30 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, सामाजिक एकता और सादगी की मिसाल

सकल जाट समाज द्वारा राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा, भीलवाड़ा के तत्वावधान में हुआ आयोजन

 (पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|सकल जाट समाज द्वारा राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा, भीलवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन हरणी महादेव, भीलवाड़ा में सामाजिक एकता और सादगी का भव्य प्रदर्शन हुआ। इस पावन अवसर पर 30 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, जिन्होंने एक नए और समृद्ध जीवन की शुरुआत की। इस गरिमामय कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर नव-दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथियों में राजस्थान जाट महासभा प्रदेशाध्यक्ष राजा राम मील, सारिका सिंह चौधरी (प्रदेशाध्यक्ष, महिला कांग्रेस, राजस्थान), और अंकलेश जाखड़ शामिल रहे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अदिति चौधरी, बदरी लाल जाट, महावीर चौधरी, एस.डी.एम. ओम प्रकाश माचरा, नगर निगम कमिश्नर हेमाराम चौधरी, सीताराम चौधरी, हनुमान धायल (पुलिस निरीक्षक), देवी लाल चौधरी, राजवीर जी कुशवाह, हीरा लाल भदाला, रामेश्वर जाट, प्रेमाराम सियाग, गजराज चौधरी, और जे.वी.पी. मीडिया ग्रुप चेयरमैन हरि राम किंवाड़ा मौजूद रहे। इस अवसर पर नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चौधरी ने सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया। जाट समाज के प्रमुखों और सदस्यों ने इस मंच से सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि सामूहिक विवाह का यह आयोजन हर साल किया जाएगा, समाज के सभी लोग सामूहिक विवाह में ही अपने बच्चों की शादी करेंगे, शादियों में होने वाली होड़ा-होड़ी और फिजूलखर्ची (बर्बादी) से बचकर उस धन का उपयोग शिक्षा पर किया जाएगा। यह सामूहिक संकल्प समाज में एक नई दिशा देने और शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मंच संचालन कुशलतापूर्वक नारायण भदाला ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES