Homeभीलवाड़ासोडियास ओम श्री रामेष्टाय 108 कुड़िय महायज्ञ स्थगित खराब मौसम व बारिश...

सोडियास ओम श्री रामेष्टाय 108 कुड़िय महायज्ञ स्थगित खराब मौसम व बारिश की संभावना को देखते हुए लिया फैसला

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी उपखंड क्षेत्र सोडियास गांव में आयोजित होने वाले श्री ओम श्री रमेश आए 108 कुंडी महायज्ञ को खराब मौसम में बारिश की संभावना को देखते हुए स्थगित कर लिया किया गया आज बालाजी के यहां हुई बैठक में कमेटी के सदस्यों ने यह निर्णय लिया । कार्यकारिणी अध्यक्ष हरकचंद पाराशर ने बताया कि 5 जुलाई 2025 को श्री हनुमान जी महाराज व श्री गुरु दयाल जी महाराज एवं धुनी माता की असीम अनुकंपा से श्री खंडेश्वर महाराज के परम शिष्य रामदास जी महाराज व गुरु दयाल महावीर दास जी के सानिध्य में सोडियास गांव में बालाजी महाराज के स्थान पर भूमि पूजन किया गया । यहां ओम श्री रामेष्टाय 108 कुंडी महायज्ञ 17 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 25 दिसंबर 2025 तक आयोजित होना था । लेकिन क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते बालाजी मंदिर पर आज रविवार को आम चोखला की बैठक आयोजित की गई, जिसमें महायज्ञ को लेकर विचार-विमर्श किया गया, विचार-विमर्श करने पर यह नतीजा लिया गया की क्षेत्र में गत दिनों हुई बारिश के चलते यज्ञ स्थल व आसपास कई स्थानों पर पानी भरा हुआ है तथा आगे भी मौसम विभाग में बारिश की संभावना जता रखी है, इसको ध्यान में रखते हुए बैठक में सर्व सहमति से 108 कुंडीय महायज्ञ को स्थगित किया गया, आगे जैसे ही मौसम साफ होगा तब फिर से महायज्ञ के कार्यक्रम की नई रूपरेखा बनाई जाएगी । इस दौरान भीम सिंह दातड़ा प्रशासक, महेश्वर सिंह छापडेल प्रशासक, गोपाल सिंह गोठाज प्रशासक, रतन लाल बलाई कांटी प्रशासक, शिवलाल गुर्जर गेहुली उप सरपंच, गंगाधर सिंह, राधेश्याम किर, आदि कई मौजूद रहे ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES