Homeराजस्थानकोटा-बूंदीरोडवेज बस चालक रमेश बैरागी को रास्ते में बस चलाते आया हार्ट...

रोडवेज बस चालक रमेश बैरागी को रास्ते में बस चलाते आया हार्ट अटैक

चालक ने दर्द में भी रोडवेज बस बूंदी पहुंचाई , बस स्टेंड पर बस पहुचाकर तोड़ा दम।

बूंदी: स्मार्ट हलचल|उदयपुर से बूंदी बस लेकर आ रहे रोडवेज बस चालक को रास्ते में हार्ट अटैक आ गया. हालांकि चालक बस को सुरक्षित बूंदी लेकर पहुंच गया. बूंदी बस स्टैंड पहुंचते ही बस चालक रमेश बैरागी सीट पर ही बेहोश होकर गिर गया. तत्काल चालक को जिला चिकित्सालय ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.बूंदी डिपो प्रबंधक धनश्याम गौड़ ने बताया कि अनुभवी चालक रमेश बैरागी को उदयपुर से बूंदी लौटते समय रास्ते में बिजोलिया के आसपास सीने में हल्का दर्द महसूस हुआ. उन्होंने तत्काल बूंदी बस डिपो में फोन कर अपनी तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी. सवारियों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए बस को सुरक्षित बूंदी तक लेकर आए. जब बस बूंदी बस स्टैंड पहुंची, तो रमेश बैरागी ने पहले की तरह बस को सही स्थान पर खड़ा किया और सवारियों को उतरवाया. लेकिन जैसे ही अंतिम यात्री बस से नीचे उतरा, अचानक रमेश बैरागी वहीं सीट पर बेहोश होकर गिर पड़ा. मौके पर मौजूद स्टाफ, डिपो मैनेजर और सहकर्मियों ने उन्हें संभाला और जिला चिकित्सालय लेकर दौड़े. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES