बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना लाखेरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा जानलेवा हमले के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी नरेश पुत्र धन्नालाल उम्र 27 साल निवासी भैरूजी का मोहल्ला सिलोर पुलिस थाना सदर जिला बून्दी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।उल्लेखनीय है कि दिनांक 04.10.2025 को फऱियादी नरेन्द्र सैनी पुत्र मोहन लाल जाति माली उम्र 23 साल निवासी पापडली थाना लाखेरी जिला बून्दी उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मै ग्राम पापडली का रहने वाला हुँ। कि आज दिनांक 4/10/25 को सुबह 11-12 बजे करीब की बात है कि मेरी मां रुकमणी बाई व मेरा भाई शिवराज मेरी बहिन सोनिया तीनो खेत पर सोयाबीन की फसल को उठाने के लिए जा रहे थे ज्योहि हमारे घर से बहार खेत पर जाते समय बडे पापा रामनारायण व उनकी पत्नि जगन्नाथी बाई निवासी जयस्थल व उनकी लडकी चन्द्रकान्ता, चन्द्रकान्ता की जवाई नरेश माली निवासी सिलोर ने मेरी मां व बहिन एव भाई को आडे फिर कर रोक लिया व नरेश माली ने उसके हाथ के डंडे की मेरी मां के सिर मे मारी जिससे उसके खुन निकल आया व रामनारायण ने उसके हाथ के डंडे की मेरी मां के पिछे कुल्हे पर मारी व बांये हाथ कोहनी पर मारी जिससे दर्द हो रहा है। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 177/2025 धारा 115(2),126(2),110,3(5) BNS में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
बूंदी- जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों की पालना में सुभाष चन्द्र उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना लाखेरी के नेतृत्व मे बाबुलाल सउनि, कन्हैयालाल कानि 1253, महावीर कानि 710, कमलेश कानि 562 पुलिस थाना लाखेरी जिला बून्दी की एक टीम गठित कर आरोपी की पतारसी हेतु सुचना का संकलन किया गया। आरोपी की पतारसी हेतु विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर मुल्जिम नरेश पुत्र धन्नालाल उम्र 27 साल निवासी भैरूजी का मोहल्ला सिलोर पुलिस थाना सदर बून्दी जिला बून्दी को जुर्म धारा 115(2),126(2),110,3(5) BNS मे गिरफ्तार किया गया।


