लाडपुरा में महिलाओं ने मनाया बाबा श्याम का जन्मदिन, काटा केक, गाए भजन
शिव लाल जांगिड़
लाडपुरा स्मार्ट हलचल|कार्तिक में जन्मदिन आया, भक्तों ने खूब मनाया, कहीं केक बने मावे के, भोग लगाया। कार्तिक शुक्ल एकादशी पर आयोजित बाबा श्याम के जन्मदिन पर सजावट की गई तथा बाबा श्याम का दरबार सजाकर लखदातार का जन्मदिन मनाया गया। रात्रि में बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया, जिसमें महिलाओं ने पूर्ण श्रद्धा के साथ भाग लिया। इस अवसर पर बाबा के जन्मदिन पर महिलाओं ने भजन कीर्तन किए। नृत्य का आनंद लिया। श्याम परिवार से पूजा सुथार, ज्योति सुथार, मतकू सुथार, ने बताया कि बाबा श्याम की झांकी सजाकर बाबा को मावे मिश्री का केक का भोग लगाया गया तथा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।


