भीलवाड़ा । पत्रकार स्वतंत्र राजपुरोहित को सामाजिक योगदान, प्रतिबद्धता, और जनसेवा की भावना को ध्यान मे रखते हुए संगठन मे जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है, Legal Ambit, जो कि एक गैर-पंजीकृत, गैर-लाभकारी एवं स्वैच्छिक संगठन है, जनहित, विधिवक जागरूकता,मानवाधिकार संरक्षण, सूचना का अधिकार (RTI) जैसे संवैधानिक अधिकारों के क्षेत्र में कार्य करताहै,जन-जागरूकताअभियान,अधिवक्ताओं/कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय, संगठनात्मक गतिविधियों में सहभागिता, और जनहित याचिका या शिकायतों में सहयोग संगठन के उद्देश्यों, संविधानिक मूल्यों, तथा गैर-राजनीतिक और निष्पक्ष भूमिका का पालन करेंगे। Legal Ambit के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन और विधिक चेतना के इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे, स्वतंत्र ने अपनी इस नियुक्ति पर कहा की उन्हें जो दायित्व मिला उसका निर्वहन अपनी ईमानदारी व निष्पक्षता से करेंगे ।


