शाहपुरा। पेसवानी
सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा कार्तिक सुदी तेरस को अष्टान्हिका पर्व के अवसर पर सभी दिगंबर जैन मंदिरो वेदों का मंदिर,कालाभाटा मंदिर,ऊपर चन्दाप्रभु मंदिर,नया मंदिर व नसिंयाजी का जैन मंदिरो मे कार्तिक सुदी तेरस को अष्टान्हिका पर्व के उपलक्ष मे कलशाभिषेक और शांतिधारा व नंदीश्वर द्वीप विधान मण्ड़ल का आयोजन किया गया।यह बताते हुऐ समाज के सदस्य महेन्द्र जैन ने बताया की कार्तिक सुदी तेरस को सभी दिगंबर जैन समाज के मंदिरो मे अष्टान्हिका पर्व के उपलक्ष मे वेदो के मंदिर मे कलशाभिषेक व शांतिधारा के बाद मंदिर मे अष्टान्हिका पर्व के उपलक्ष मे नंदीश्वर द्वीप विधान मण्ड़ल का आयोजन किया जा रहा है जिसमे चार जोड़े मण्ड़ल विधान मे बैठे बाद मे शास्त्र सभा मे बताया की सभी श्रावको को छोटे हो या बड़े उनको प्रतिदिन भगवान का अभिषेक और शांतिधारा करनी चाहिऐ।और कहा की मनुषूय को पद सिर्फ संबोधन देता है मनुष्य को सम्मान पाने के लिऐ योग्य बनना पड़ता है।इस अवसर पर मंदिर मे महेन्द्र जैन,राजेन्द्र जैन,भागचंद जैन,प्रभाचंद जैन,नवीन जैन,अंजना जैन,भंवरी देवी,आदि श्रावक व श्राविकाऐ मौजूद थे।


