पुलिस लाइन में तैनात था, अधिकारी ने तुरंत देखा घटना स्थल का मोका
बूंदी-स्मार्ट हलचल|शहर के प्रधान डाक घर पर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने रविवार रात खुद को कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कांस्टेबल ने गोली क्यों मारी पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कांस्टेबल 2021 बेंच का है। कांस्टेबल के गोली लगने के बाद साथी उसको अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, शहर कोतवाल भंवर सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। मृतक कांस्टेबल पुलिस लाइन में तैनात था।
जानकारी अनुसार ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा समाप्ति के बाद कांस्टेबल यूनुस सहित अन्य कार्मिक पोस्ट ऑफिस के बाहर टीवी देख रहे थे, तभी कांस्टेबल किशन लाल कपड़े बदलने अंदर गया और तभी अंदर से तेज धमाके की आवाज सुन सभी दौड़ पड़े देखा तो जयपुर के दूदू धांधली निवासी कांस्टेबल किशन लाल जमीन पर गिरा हुआ था और उसके पास खून बह रहा था। यह देख सभी के होश उड़ गए। सूचना उच्चाधिकारियों को दी। कांस्टेबल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद जगह को सील कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी भंवर सिंह के अनुसार मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। कांस्टेबल ने गोली क्यों मारी इसको लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।किशन लाल तीन बहनों में ईक लोता भाई था।


