Homeसीकर69वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स: राजवीर विश्नोई और प्रदीप यादव ने छठे दिन...

69वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स: राजवीर विश्नोई और प्रदीप यादव ने छठे दिन जीती बाधा दौड़ और पोल वाल्ट

(बजरंग आचार्य)

​सादुलपुर\स्मार्ट हलचल|अंतर्राष्ट्रीय खेल मैदान राजगढ़ में चल रही 69वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता छात्र वर्ग 2025-2026 (17 वर्ष / 19 वर्ष) के छठे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। युवा खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस दौरान 19 वर्ष आयु वर्ग की स्पर्धाओं में जोधपुर के राजवीर विश्नोई और सीकर के प्रदीप यादव ने स्वर्ण पदक हासिल किए।

​19 वर्ष आयु वर्ग में जोधपुर का दबदबा

19 वर्ष आयु वर्ग की 400 मीटर बाधा दौड़ में राजवीर विश्नोई (जोधपुर) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी धाक जमाई। हनुमानगढ़ के मन्ने सिंह ने द्वितीय और सतीश सादुल स्पोर्ट्स बीकानेर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, पोल वाल्ट प्रतियोगिता में सीकर के प्रदीप यादव ने शिखर पर कब्जा किया, जबकि इसी जिले के अमन यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हनुमानगढ़ के भूपेन्द्र ने इस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

​17 वर्ष आयु वर्ग में गंगानगर और डीडवाना के खिलाड़ी अव्वल

17 वर्ष आयु वर्ग की 400 मीटर बाधा दौड़ में गंगानगर एकेडमी के शिवराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि साहील (झुंझुनू) द्वितीय और विनय प्रताप तृतीय स्थान पर रहे। ऊँची कूद प्रतियोगिता में डीडवाना-कुचामन के गणेश सिंह प्रथम, नवदीप सिंह (सार्दुल स्पोर्ट्स बीकानेर) द्वितीय और फलौदी के साबीर खान तीसरे स्थान पर रहे।

​सफल रहा आयोजन, खिलाड़ियों में उत्साह

प्रदेश के युवा खिलाड़ियों ने सभी प्रतियोगिताओं में अपना जज्बा दिखाते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिनियुक्त कार्मिकों, टीम प्रभारियों और आयोजन समिति के समन्वय से समयबद्धता के साथ और निर्विवाद रूप से संपन्न हुआ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES