चित्तौड़गढ़ 03 नवम्बर।स्मार्ट हलचल|बस्सी तहसील के सादी गांव निवासी प्रभुलाल जाट व सूरज देवी की पुत्री निशा चौधरी के प्रथम प्रयास में सीए चयनित होने पर परिवारजनों ने शुभकामनाएँ दी।
प्रारंभ से ही अपनी पढ़ाई के प्रति लगनशील रहने वाली निशा चौधरी ने अपने प्रथम प्रयास में सीए होने का श्रेय अपने स्वर्गीय दादा जग्गा जाट व दादी सरजुबाई के आशीर्वाद को दिया। बड़े पिता शम्भूलाल जाट, मोहनलाल जाट, सीताराम जाट, बद्रीलाल जाट सहित भाई दिनेश चौधरी, रामनिवास चौधरी, विनोद चौधरी, अमित चौधरी, तुषार चौधरी व समस्त परिवारजनों ने खुशी जताई और बधाईयाँ दी।


