(हरिप्रसाद शर्मा )
पुष्कर. अजमेर. स्मार्ट हलचल|धार्मिक नगरी पुष्कर में अष्ट भू बैकुंठ आश्रम में सुप्रसिद्ध भगवान रणछोड़ मंदिर की भव्य सजावट की गई । भगवान के अन्नकूट की छप्पन भोग की झांकी सजाईं गई।
जगद्गुरु स्वामी रामानन्दाचार्य ने भगवान की महाआरती कर भोग लगाया । जगद्गुरु स्वामी वेंकटेश् प्रपन्नाचार्य ने कहा भगवान का भोग कण मात्र प्रसाद जीवन का उद्घार करने वाला है । मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया ।
इस मौक़े पर पर संगीतमय सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भी किया गया । जिसके यजमान वीरेंद्र दुबे बिहार के है । कथा सुनने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं दूर दराज़ से आ रहे हैं ।
पुजारी विशाल दुबे ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव पर मंदिर परिसर की भी सजावट की गई ।


