Homeभीलवाड़ायूआईटी की लॉटरी के विरोध में कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

यूआईटी की लॉटरी के विरोध में कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

भीलवाड़ा । प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस जन नेता और आम नागरिको ने गोल प्याऊ चौराहे पर एकत्रित होकर यूआईटी की लॉटरी प्रक्रिया के विरोध में मशाल जुलूस निकाला । 90000 फॉर्म धारकों के साथ भीलवाड़ा यूआईटी प्रशासन के द्वारा धोखा धड़ी करते हुए लॉटरी प्रक्रिया में अनियमितता बरती जो कार्रवाई की गई उसके विरोध स्वरूप पूर्व में ज्ञापन दिया था लेकिन उसकी क्रियान्वित्ती नहीं होने के कारण आंदोलन को गति देते हुए मशाल जुलूस भीलवाड़ा के मुख्य बाजार गोल प्याऊ चौराहे से सूचना केंद्र राजीव गांधी मार्केट नेताजी सुभाष मार्केट होते हुए पुनः गोल प्याऊ चौराहे पर पहुंचा । संपूर्ण जुलूस में 90000 के सम्मान में कांग्रेस मैदान में फर्जी लॉटरी निरस्त करो यूआईटी के भ्रष्टाचार्यों को बर्खास्त करो भारत माता की जय कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद आमजन के सम्मान में कांग्रेस मैदान में के नारे लगाते हुए आंदोलनकारी आगे बढ़े । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज पालीवाल ने कहा कि 90000 फॉर्म धारकों के द्वारा फॉर्म भरे गए थे लेकिन डाटा फीडिंग के बाद उनकी सूची सार्वजनिक नहीं की गई इस बात से संशय है कि उनका नाम लॉटरी के अंदर डाल या नहीं डाला । 90 हजार फॉर्म धारकों में से 60 हजार फॉर्म द्वारा जिले के हैं । यूआईटी के द्वारा 3081 जो भूखंड खुले हैं उनमें किन व्यक्तियों को खोले उनके नाम पते अभी तक सार्वजनिक नहीं किया । यूआईटी लॉटरी प्रक्रिया के लगभग 16 दिन होने के बावजूद आज दिन तक यूआईटी प्रशासक सेक्रेटरी और जिला कलेक्टर के द्वारा इतने विरोध होने के बावजूद प्रेस मीटिंग करके अपनी स्पष्टीकरण जारी नहीं किया । संपूर्ण प्रक्रिया में विधायक अशोक कोठारी की भूमिका संदेश में आज तक लगती है क्योंकि लॉटरी प्रक्रिया के समय वह वहां मौजूद थे और लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उन्होंने महज एक पत्र लिखकर निरस्तीकरण की ओर कार्रवाई की अनुशंसा की । पालीवाल ने आरोप लगाया की विधायक महोदय कहीं ने कहीं इस संपूर्ण प्रक्रिया में यूआईटी प्रशासन के साथ है और आमजन से दूर है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES