भीलवाड़ा। रायला थाना पुलिस ने 9 साल से फरार चल रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वांछित 10 हजार रूपये के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतू निरन्तर चलाए जा रहे अभियान के तहत् एएसपी पारस जैन भीलवाडा और राजेश आर्य आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन में एंव जितेन्द्र सिंह आरपीएस वृताधिकारी, वृत गुलाबपुरा के सुपरविजन में बछराज चैधरी उ.नि. थानाधिकारी थाना रायला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही की गई।
यह था मामला
22.11.2017 को अवैध डोडा चुरा से भरी स्कार्पियो गाडी नम्बर को लावारिस हालात में छोडकर आरोपित भाग गया था। उक्त स्कार्पियो से पुलिस ने 125 किलो डोडाचुरा जब्त कर मामला दर्ज किया था। उक्त वाहन मालिक तब से फरार चल रहा था मामले में टीम का गठन किया और वाहन मालिक अशोक कुमार पुत्र मोहनलाल उम्र 31 साल जाति पंवार (विश्नोई) निवासी मकान न. 287 सुभाषनगर, पाल रोड शास्त्रीनगर पुलिस थाना शास्त्रीनगर जोधपुर को दस्तयाब कर पुछताछ की ओर गिरफ्तार किया। आरोपित से पूछताछ जारी है ।
गठित टीम
आशीष कुमार सउनि प्रभारी साईबर सैल, कांस्टेबल राधेश्याम साईबर सैल (विशेष योगदान), पिन्टू कुमार साईबर सैल (विशेष योगदान), जितेन्द्रसिह साईबर सैल , भजनलाल डीएसटी टीम भीलवाडा, महेन्द्र डीएसटी टीम, महिपाल डीएसटी टीम, अनिल डीएसटी टीम शामिल थे ।


