भीलवाड़ा । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इंद्रा देवी का देहान्त सोमवार को सांयकाल जयपुर SMS अस्पताल मे हुआ। भाजपा नेता विनोद झुरानी ने जयपुर हॉस्पिटल पहुचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। झुरानी ने बताया अंतिम यात्रा आज प्रातः 10 .30 पर उनके निवासस्थान, संत कवरराम कॉलोनी से पुष्कर रोड स्थित ऋषि घाटी श्मशान पर जाएगी । इससे पूर्व जयपुर स्थित निवास पर महामहिम राज्यपाल ने पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।


