सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में रविवार रात्रि को एक शाम श्री सगस जी महाराज के नाम विशाल बगड़ावत कथा एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया । आयोजन कर्ता सांवर सिंह ने बताया कि रविवार रात्रि को एक शाम श्री सगस जी महाराज के नाम विशाल बगड़ावत कथा एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें अंबालाल सालवी व शिवराज गाड़री बगड़ावत कथा में देवनारायण भगवान के जीवन गाथा का वाचन किया, इसके बाद अमित पांचाल व घनश्याम वैष्णव और लकी शर्मा के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी । भक्तिमय भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचने झुमने लगे । भजन संध्या में मुख्य अतिथि घनश्याम भोपाजी आटुण व मांगीलाल भोपाजी सिदडियास रहे । जिसका आयोजन कर्ताओं के द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया । भजन संध्या भौंर तक चली ।।


