बिजोलिया। नगर पालिका प्रशासन ने सोमवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कस्बे में बड़ी कार्रवाई की। पालिका की टीम ने अभियान के दौरान बिना अनुमति किए गए निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में कुल 1000 गज क्षेत्र में बने अवैध निर्माण हटाए गए।
इनमें 200 गज चरागाह भूमि पर बना अवैध निर्माण तथा 800 गज क्षेत्र तहसील भवन के पीछे स्थित भूखंडों पर हाल ही में खड़े किए गए निर्माण शामिल थे। पालिका टीम ने न केवल दीवारें और संरचनाएं तोड़ीं, बल्कि मौके से बड़ी मात्रा में पत्थर, चूरी और निर्माण सामग्री भी जब्त कर ली, ताकि निर्माण कार्य दोबारा शुरू न हो सके।
अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल ने बताया कि कई स्थानों पर पिछले दिनों बिना पालिका की स्वीकृति के नए निर्माण किए जा रहे थे। इस संबंध में पूर्व में नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन कार्य नहीं रोके गए। इसी कारण सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।
उन्होंने कहा कि नगर में बिना अनुमति चल रहे किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार का निर्माण शुरू करने से पहले पालिका से अनुमोदन अनिवार्य रूप से प्राप्त करें।


