Homeराजस्थानगंगापुर सिटीएक साल बे मिसाल वतन फाउंडेशन द्वारा संचालित मोहब्बत की रसोई ने...

एक साल बे मिसाल वतन फाउंडेशन द्वारा संचालित मोहब्बत की रसोई ने किया एक वर्ष पूरा

प्रथम वर्ष गांठ पर स्पेशल डाइटके रूप में किया भोजन का वितरण से

सवाई मधोपुर 4 नवंबर ।स्मार्ट हलचल|वतन फाउंडेशन द्वारा संचालित निःशुल्क मोहब्बत की रसोई का एक साल बे मिसाल के साथ सोमवार 3 नवंबर को एक वर्ष पूरा हो गया।प्रथम वर्ष गांठ पर सोमवार को रेलवे स्टेशन के सामने लगभग 500 जरूरतमंद लगों को स्पेशल डाइट के रूप में भोजन का निशुल्क वितरण किया गया।इस मौके पर टीम की महिला विंग के साथ ही सभी साथी मौजूद रहे ।
मोहब्बत की रसोई की शुरुआत 4 नवंबर 2024 सोमवार को वतन फाउंडेशन के संस्थापक हुसैन आर्मी और उनकी हमसफर रूमा नाज़ ने अपनी शादी की सालगिरह पर एक अनूठी पहल करते हुए मोहब्बत की रसोई का शुभारंभ किया था तब से अनवरत हर सोमवार इस निःशुल्क मोहब्बत की रसोई का संचालन किया जा रहा है।
रेलवे कर्मचारी रूमा नाज़ जो वर्तमान में गंगापुर सिटी में कार्यरत है,हर सोमवार को अवकाश लेती है और अपने निवास पर लगभग 400 से 500लोगों का खाना बनाती है, फिर शाम को 5:30 बजे से रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में मोहब्बत की रसोई से जरूरतमंदों को खाना खिलाया जाता है।
इस प्रकार मोहब्बत की रसोई को हर सोमवार लगातार चलते हुए 3 नवंबर को 1 वर्ष पूर्ण होने पर मोहब्बत की रसोई में स्पेशल डाइट दाल चावल सब्जी रायता रोटी सलाद मिठाई जरूरतमंदों के लिए बना कर खिलाया गया।
रूमा नाज़ ने बताया, अकेले ही चले थे जान वे मंजिल लोग मिलते गए और करवां बनता गया, मोहब्बत की रसोई से आमजन इतना प्रभावित हुआ की हर सोमवार को किसी ने किसी साथी के सहयोग से मोहब्बत तैयार होती गई।
वतन फाउंडेशन के मुखिया हुसैन आर्मी ने बताया कि मोहब्बत के शहर की मिट्टी में मोहब्बत की एक अलग ही खुशबू है जहां लोग धर्म जाति समुदाय संगठन से ऊपर उठकर इंसानियत और मानवता के लिए आगे रहते है। उन्होंने बताया कि मोहब्बत की रसोई एक त्यौहार है त्यौहार का जैसे इंतजार रहता है ऐसे ही मोहब्बत की रसोई का इंतजार होता है, और जरूरतमंद लोग निशुल्क भोजन कर शहर को दुआएं दते हैं।
हुसैन आर्मी व रूमा नाज ने बताया कि वतन फाउंडेशन टीम ने आज से ही मिशन 365 पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि टीम ने तय किया है कि मोहब्बत के शहर में कोई भूखा न सोए इस लिए ये रसोई हर सोमवार नहीं हर दिन चलाई जाएगी,इसके लिए 365 लोगो को टीम से जोड़ कर मोहब्बत की रसोई का संचालन किया जाना प्रस्तावित है।
मोहब्बत की रसोई की प्रथम वर्ष गांठ के मौके पर टीम के मुखिया हुसैन आर्मी, संरक्षक सेवानिवृत प्रिंसीपल रजनी लक्ष्कार,प्रोफेसर राम लाल,राजेश शर्मा, के अलावा सुनीता मधुकर, सुमन शर्मा,रूमा नाज, अंतिमा शर्मा, सबनम कैलाश सिसोदिया, पार्षद संजय बैरवा, मुकेश जैन जितेन्द्र कुमार शर्मा,पत्रकार जितेन्द्र कुमार जैन टीपू सुल्तान, विष्णु मीना, विमल पांडे,अली हुसैन सहित कई शुभचिंतक मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES