राजेश कोठारी
करेडा। माडंल थाना क्षेत्र के जीवलिया टोल नाके के पास सडक हादसे में शिक्षक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बडढू निवासी अजीत सिंह पिता प्रताप सिंह चुण्डावत अपनी कार से भीलवाड़ा से अपने गावं जा रहे थे जिवलिया टोल नाके के पास सामने से आए ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार सवार चुण्डावत गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सुपुर्द किया। वहीं शिक्षक की मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र के शिक्षक जगत में शोक की लहर छा ग ई। मृतक शिक्षक मेवासा विधालय में शारीरिक शिक्षक पद पर होने के साथ ही जिला हैंडबाल सघं का उपाध्यक्ष भी था


