घर में सोया था मासूम, टी-शर्ट में घुसा जहरीला सांप
शिव जांगिड़
लाडपुरा, स्मार्ट हलचल। लाडपुरा कस्बे में मंगलवार रात दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय बालक की सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लाडपुरा निवासी नवीन भट्ट का पुत्र अमन भट्ट रात्रि को घर में सोया हुआ था। इसी दौरान एक जहरीला सांप उसकी टी-शर्ट में घुस गया और काट लिया।सांप के डसने के बाद परिवारजन घबराए और बालक को तुरंत बिजौलियां के नटराज अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल रैफर किया गया। लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद अमन को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में कस्बे में झाड़ियों और बरसात के कारण सांपों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।


