(पंकज पोरवाल)
सदस्याओ ने लिया फन गेम्स और विभिन्न इनडोर/आउटडोर खेलों को आनंद, महिला क्रिकेट टीम की सफलता पर की खुशी व्यक्त
भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|माहेश्वरी वूमेंस एंड स्पोर्ट्स क्लब भीलवाड़ा ने बचपन की यादें ताजा करते हुए बहुत जोश के साथ बैक टु बचपन (ठंबा जव ठंबीचंद) नामक एक अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य खेल और मजेदार गतिविधियों के माध्यम से अपने बचपन की यादों को ताजा करने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। चेयरपर्सन निशा सोनी ने बताया की इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हुए महिलाओं के लिए फन गेम्स और विभिन्न इनडोर/आउटडोर खेलों को शामिल किया गया, जिनका सभी उपस्थित लोगों ने खूब आनंद लिया। प्रभारी ने बहुत सारे गेम खिलाए जिसमें संध्या आगीवाल ने अगबगजोगजग, नीलम माहेश्वरी और लीना कोठारी ने आंखों पर पट्टी बांधकर, शिला दरगढ़ और किरण झंवर ने रिंग डालकर सामान उठाने वाला गेम खिलाए। डायरेक्टर ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन सोनल माहेश्वरी ने बताया की रस्सी कूद प्रतियोगिता में फर्स्ट सोनू कोगटा, सेकंड अर्चना समदानी और थर्ड मोना डाड रहे। पांच पत्थर के साथ पचिटा वाला गेम और कंचे वाले गेम को महिलाओं ने बहुत इंजॉय किया और सभी को अपने स्कूल के बचपन के दिन याद आ गए। समय पर आने वाले महिलाओं के लिए भी विशेष पुरस्कार रखे गए। समय पर आने पर चेतना जागेटिया और मधु काबरा को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, जिला अध्यक्ष प्रति लोहिया ने सभी सदस्यों को खूब-खूब बधाई देते हुए कहा कि खेल मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत ही जरूरी है हम सभी महिलाओं का उम्र का कोई भी हो खेल खेलते रहना चाहिए। अंत में सभी सदस्यों ने प्रभारी को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इतने अच्छे गेम्स खिलाए। साथ ही कार्यक्रम के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक सफलता पर अपनी अपार खुशी और गर्व व्यक्त किया है।


