(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान की समस्त नगरीय निकायों के कार्मिकों को वेतन का भुगतान राज्य कोष से शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। यह जानकारी राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फैडरेशन के प्रांतीय संयोजक किशोर कुमार अग्रवाल ने दी। फेडरेशन के प्रांतीय संगठन मंत्री हरनारायण माली ने बताया कि प्रांतीय संयोजक अग्रवाल दो दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पधारे। इस दौरान नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक ने कार्मिकों को आश्वस्त किया कि नगरीय निकायों के अधिकारी/कर्मचारियों को शीघ्र ही राज्य कोष से वेतन का भुगतान प्रारंभ हो जाएगा, इसी के साथ राज्य में कई नवीन नगरीय निकाय बनाए जाने से सभी नगरीय निकायों में पदों का स्टाफिंग पैटर्न का पुनः निर्धारण शीघ्र किया जाएगा एवं कार्मिकों को मेडिकल सुविधा हेतु आरजीएचएस योजना में आ रही विसंगतियों को दूर किया जाकर कार्मिकों को मेडिकल सुविधा सुचारू रूप से मिल सके इसके प्रयास किया जा रहे हैं। फेडरेशन के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पारीक ने बताया कि फेडरेशन का प्रांतीय अधिवेशन माह फरवरी-मार्च में आयोजित किया जाएगा। जिसमें नगरी निकायों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाकर राज्य सरकार से उनके समाधान की मांग की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सारस्वत, कोषाध्यक्ष गोविंद सिंह वर्मा, भेरुलाल जोशी, श्रीकांत त्रिपाठी, उमेश पत्रिया, राकेश बैरवा, सुरेश चंद्र कास्ट, हिमांशु सुखवाल, सावन बांगड़ सहित नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


