भीलवाड़ा । महावीर भवन नाड़ी मोहल्ला परिसर में सकलजैन समाज के महिला मंडल की उपस्थिति में “कौन बनेगा उत्तराध्ययन सिरोमणि” प्रश्न मंच का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। अध्यक्ष मधु लोढ़ा ने बताया कि
कार्यक्रम में सकल जैन समाज के महिला मंडलों ने उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। यह प्रतियोगिता भगवान महावीर की अंतिम देशना “उत्तराध्ययन सूत्र” पर आधारित थी, जिसमें प्रतिभागियों ने धर्म, ज्ञान और आचार पर आधारित प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी जिज्ञासा और समझ का परिचय दिया। मंत्री अर्पिता खमेसरा ने बताया की कार्यक्रम का संचालन मधु लोढ़ा के द्वारासंयोजित एवं प्रभावशाली रूप से किया गया, वहीं निर्णायक मंडल ने श्रेष्ठ प्रतिभागियों को “उत्तराध्ययन सिरोमणि” की उपाधि से सम्मानित किया। इस प्रश्न मंच में 22 ग्रुप बनाकर के महिलाओं ने भाग लिया यह प्रतियोगिता चार राउंड में संपादित की गई। प्रथम राउंड में रेखा डांगी अर्पिता हमेशा के द्वारा प्रश्न पूछ कर प्रथम राउंड का शुरुआत की गई द्वितीय राउंड अरुण पोखरण के द्वारा प्रश्न पूछ कर की गई तृतीय राउंड ललिता पीपाड़ा के द्वारा पूछा गया और चौथा राउंड फोटो के माध्यम से प्रश्न पूछ कर मधु लोढ़ा के द्वारा संपादित किया गया चारों ही राउंड बहुत ही रोमांचक रहे सभी प्रति भाइयों ने इस प्रश्न मंच की सराहनीय प्रशंसा की और सभी ने अपने विचारों के माध्यम से ऐसा प्रश्न मंच आगे भी आयोजित करते रहे बहुत ही अनूठा कार्यक्रम रहा जो कि ना कभी हुआ था सभी बहनों नाम बहुत ही उत्साह दिखाया इस प्रश्न मंच में प्रथम समता महिला मंडल जिसमें श्रुति रूगलेचा निकिता सिंघवी तारा भूरा और सुनीता नंदावत रहे द्वितीय स्थान पर भीलवाड़ा शहर महिला मंडल जिसमें रेखा पानगडिया ज्योति खरीवाल आशा कूकड़ा अभिलाषा पानगडिया रहेऔर तृतीय स्थान पर पिंकी कोठारी नमिता डांगी प्रसन्न लता सेठिया सुनीता बागचार रहे भीलवाड़ा शहर महिला मंडल रहा। निकिता सिंघवी को उत्तराध्ययन शिरोमणि के अवार्ड से नवाजा गया तथा जितने भी महिला मंडल की बहनों ने भाग लिया उन सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । इस अवसर पर वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष श्री आनन्द सिंह पिपाड़ा, संघरक्षक श्री नाथूलाल जी छाजेड़ श्री दलपत जी डांगी तथा कोषाध्यक्ष श्री सुनील जी नागौरी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम गुरुदेव श्री विकक्षित मुनीजी महाराज एवं श्री वितराग मुनि जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुशीला छाजेड़ प्रेम बाई खमेसरा अजब्देवी लोढ़ा नीता खटवड़ मंजू पीपाड़ा ललितालोसर कल्पना बाफना मेघा भंसाली मधु खमेसरा सुशीला खमेसरा जय श्री सिसोदिया बालिका मंडल अध्यक्ष आयुषी लोढ़ा गर्विता सिसोदिया रेनू जैन वेदिता सिसोदिया नीता जैन किरण सेठिया सुनीता पिपलिया मधु टुकलिया यश प्रभा जैन सुशील चंडालिया पुष्पा जी बाफना आशा भंडारी सुशीला पगारिया पिंकी सिसोदिया अंजलि मनोज मनाली सिसोदिया अनुराधा सहित लगभग 100 बहनो की उपस्थिति रही। अंत में अरुण पोखरण के द्वारा सभी का आभार अभिव्यक्त किया गया और गुरुदेव के मांगलिक श्रवण के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था की गई।


