केशवरायपाटन में 15 दिवसीय ऐतिहासिक कार्तिक मेले का ऊर्जा राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ, चंबल तट पर उमड़ा उत्साह
बूंदी-स्मार्ट हलचल|हाड़ौती अंचल एवं बूंदी जिले के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक केशवरायपाटन कार्तिक मेले का आज भव्य शुभारंभ हुआ। चंबल नदी के तट पर 15 दिनों तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन मंगलवार को ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने किया।
मेले के शुभारंभ के अवसर पर आमजन को संबोधित करते हुए ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि धार्मिक नगरी केशोरायपाटन का स्वदेश दर्शन योजना के तहत स्वीकृत की गई राशि से शीघ्र ही कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला भी इस कार्य को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से प्रयासरत हैं। मंत्री नागर ने विश्वास जताया किया कि आने वाले दिनों में यह धार्मिक नगरी जल्द ही पर्यटन के मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थल के रूप में विकसित होगी और भगवान केशवराय महाराज की यह पवित्र नगरी पूरे प्रदेश में अपनी एक अलग और विशेष पहचान बनाने में सफल होगी।
मेला स्थल पर रौनक देखते ही बन रही है। दूर-दराज के क्षेत्रों से व्यापारी अपने साजो-सामान के साथ पहुंच चुके हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए बड़े-बड़े झूले, चकरियां और झांकियां सज गई हैं। वहीं, कपड़ों, खिलौनों, आभूषणों और विभिन्न व्यंजनों की अस्थाई दुकानें भी लग गई हैं। व्यापारी वर्ग को उम्मीद है कि हर साल की तरह इस बार भी मेले में अच्छी बिक्री होगी। नगर पालिका प्रशासन द्वारा चंबल के घाटों को स्नान के लिए दुरुस्त किया गया है और सड़कों की मरम्मत की गई है। चंबल किनारे स्थित ऐतिहासिक केशव रंगमंच पर विशेष प्रकाश और सजावट की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस और होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है।
धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
मेला धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विविधता का संगम है। मेले का मुख्य धार्मिक आकर्षण 5 नवंबर को होने वाला कार्तिक पूर्णिमा स्नान होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु चंबल नदी में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसके अलावा नगर पालिका द्वारा सात दिवसीय रासलीला का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से भी मेले के दौरान एक दिवसीय बूंदी उत्सव का आयोजन होगा। मेले में लोक कलाकारों के सांस्कृतिक प्रदर्शन, भजन संध्या, कवि सम्मेलन और विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। श्रद्धालु भगवान केशव राय के दर्शन कर चंबल स्नान के साथ मेले का आनंद लेंगे।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, राजेश कृष्ण बिरला, नगरपालिका उपाध्यक्ष राजविंता गोचर, जिला परिषद सदस्य नुपुर मालव, मेला संयोजक रामनारायण मेघवाल, नगर परिषद के अधिशाषी अधिकारी नरेश राठौर आदि मौजूद रहें।


