कोटा। स्मार्ट हलचल|अकलंक महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी ‘अभिनंदन–2025’ का आयोजन उल्लासपूर्ण माहौल में किया गया। रंगारंग प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने पारंपरिक तिलक विधि से नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत कर उनका मुंह मीठा कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यार्थियों ने नवकार मंत्र, विश्वाम्बरी और शिव स्तुति के माध्यम से भावांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विजय पंचोली, संभागीय सहायक निदेशक (कॉलेज एजुकेशन) उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. जॉली भंडारी, सहायक कुलसचिव (कोटा विश्वविद्यालय) तथा अमित शर्मा, प्राचार्य (माहेश्वरी पब्लिक स्कूल) शामिल थे।
अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष बज एवं सचिव अविनाश जैन ने अतिथियों का उपर्णा पहनाकर स्वागत किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
अध्यक्ष पीयूष बज एवं सचिव अविनाश जैन ने कहा कि महाविद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यहां शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश कर उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामूहिकता की भावना को प्रबल करते हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन जीवन में सफलता की पहली सीढ़ी है। उन्होंने विद्यार्थियों को ईमानदारी, मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य, फ्यूजन, हॉरर डांस और फ्रेशर्स डांस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजस्थान के उभरते कलाकार विकास सोनी ने मनमोहक भवई नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक रहा, जिसमें छात्र-छात्राओं ने आत्मविश्वास और शालीनता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मिस्टर एवं मिस फ्रेशर्स चयन के लिए कैटवॉक, परिचय और टैलेंट राउंड आयोजित किए गए। निर्णायक मंडल ने खुशी तंवर को मिस फ्रेशर्स और जयवर्धन को मिस्टर फ्रेशर्स घोषित किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में अविनाश शर्मा, विभागाध्यक्ष (ड्रॉइंग एंड पेंटिंग) की भूमिका उल्लेखनीय रही। उन्होंने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। पूरा आयोजन उत्साह, आनंद और सौहार्द से परिपूर्ण रहा।


