मांडलगढ़ (भीलवाड़ा)। स्मार्ट हलचल|क्षेत्र में हुई हालिया बारिश से खेतों में पानी भर जाने के कारण किसानों को अब गेहूं की बुआई के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। लगातार हो रही बरसात से मिट्टी में नमी तो बढ़ गई है,लेकिन कई खेतों में जलभराव के कारण फसल बोने का कार्य ठप हो गया है।

🌾 सरसों की फसल को नुकसान

ग्राम जगदीश माली और मांगीलाल मीणा ने बताया कि
बारिश के कारण सरसों की फसल गल गई है। खेतों में पानी भरे रहने से
फसल की जड़ों में सड़न शुरू हो गई है, जिससे उत्पादन पर असर पड़ेगा।
किसानों का कहना है कि इस बार की असमय बारिश ने खरीफ के बाद
रबी फसलों की तैयारी को प्रभावित किया है।

📢 मुआवजे की मांग

किसानों ने प्रशासन से फसल खराबे का सर्वे कर
मुआवजा दिलाने की मांग की है।
उनका कहना है कि यदि जल्द सर्वे नहीं किया गया तो कई किसानों को
अगली फसल की तैयारी में भी कठिनाई होगी।