राजेश मिश्रा
झालावाड़/मनोहरथाना|स्मार्ट हलचल|मनोहर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरेडी व अकलेरा उप खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चुरैलिया के द्वारा श्री राम संन्या घाट समिति द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर एक विशाल मेले का आयोजन हुआ , मान्यता हे कि सन्याघाट नेवज नदी परिसर क्षेत्र में भगवान श्री राम ने सेना सहित विश्राम किया था उस समय के सेना में हाथी घोड़ा रथ के पहियों के निशान आजा भी शिलाओ पर मौजूद हैं यह बहुत ही पवित्र स्थान है मां नर्मदा की तरह पूर्व से पश्चिम में बहने वाली नदी बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है यहां पर पूर्णिमा और अमावस्या में मेला का आयोजन होता हैं लोग स्नान करते हैं दीपदान किया जाता है कार्तिक के महीने में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए पहुंचकर श्रद्धा की डुबकी लगाते हे आज बुधवार को इस अवसर पर पूर्व संध्या से ही हजारों श्रद्धालुओं का स्नान करने के लिए ताता लगा रहा जो रात भर और दिन भर चला समिति द्वारा भामाशाहों का सम्मान किया गया और 25 वर्षों से चली आ रही समिति के कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर बालाजी कामखेड़ा ट्रस्ट का विशेष सहयोग रहा


