राजेश कोठारी
करेडा । थाना क्षेत्र के नारेली गाँव मे धुलडीं के दिन हथियारों व लाठियों से लैसं होकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर एक तलवार भी बरामद की । दिवान अर्जुन सिंह ने बताया कि नारेली गाँव मे धुलडीं के दिन डीजे साउंड को लेकर कुछ लोगों ने हथियारों व लाठियों से लैसं होकर कुछ लोगों पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित धरडिया निवासी ईश्वर सिंह पिता उदय सिंह रावत को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से तलवार भी बरामद की आरोपित को अवकाश कालिन न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।


