Homeभीलवाड़ासहाड़ा क्षेत्र में अमृत 2.0 में हमीरगढ़ में 3.56 करोड़ , चम्बल...

सहाड़ा क्षेत्र में अमृत 2.0 में हमीरगढ़ में 3.56 करोड़ , चम्बल परियोजना में 264.61 करोड़ का जलदाय मंत्री ने किया भुमि पूजन किया

गुरलां । भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दुडिया में बनास नदी के किनारे बालाजी मंदिर के पास जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, मांडल विधायक उदयलाल भडाणा और सहाड़ा विधायक द्वारा अमृत 2.0 योजनान्तर्गत शहरी जल योजना हमीरगढ़ के पुनर्गठन कार्य (अनुमानित लागत ₹3.56 करोड़) एवं जल जीवन मिशन के तहत चम्बल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना (चरण-द्वितीय, पैकेज-चतुर्थ) के रेट्रोफिटिंग कार्य (कार्यादेश राशि ₹264.61 करोड़) का भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्थान सरकार का ससम्मान स्वागत किया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र सहाड़ा के विभिन्न ग्रामों दुडिया, कोटड़ी, समोडी, हमीरगढ़, कोचरिया, औझाघर, मोमी, रायडा, देवली, भैसाकुण्डल एवं औज्याड़ा में उच्च जलाशयों (पानी की टंकियों) के शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुए। यह परियोजना क्षेत्रवासियों को बेहतर पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस अवसर पर  भाजपा के कई पधाधिकारी एवं कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग मौजूद थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES