Homeभीलवाड़ाबाबा रामदेव मंदिर के आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग...

बाबा रामदेव मंदिर के आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर हरणीकला के लोगो ने नगर निगम में नारेबाजी कर किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर के हरणीकला वार्ड नंबर 26 में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, लोक देवता बाबा रामदेव जी के मंदिर के आसपास असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण किए जाने के कारण क्षेत्र में नाराजगी फैल गई है। अतिक्रमण के तहत मंदिर से सटी सार्वजनिक भूमि पर अवैध रूप से मवेशियों का गोबर जमा करना और अन्य संरचनाएं बनाना शामिल है। इस मामले को लेकर गुरुवार को बलाई समाज नवयुवक सेवा समिति के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने नगर निगम में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और महापौर को ज्ञापन सौंपा । समिति ने ज्ञापन में मांग की है कि बाबा रामदेव जी के मंदिर के आसपास से तुरंत अतिक्रमण हटाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। समिति ने कहा कि यह अतिक्रमण न केवल धार्मिक स्थल की पवित्रता को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि स्थानीय निवासियों की आस्था और भावनाओं को भी आहत कर रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि असामाजिक तत्व जानबूझकर मंदिर के सामने अतिक्रमण कर रहे हैं, जिससे किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है। समिति ने प्रशासन से अपील की है कि स्थानीय लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए, धार्मिक स्थल के आस-पास शांति और पवित्रता सुनिश्चित की जाए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES