सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दिनों सप्ताह भर तक लगातार चली बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है । धूप न निकलने और अत्यधिक नमी के कारण खेतों में कटी हुई मक्का की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है । किसानों ने बताया कि बारिश के कारण कटी हुई मक्का की फसल खेतों में पानी भर से खराब हो गई । लगातार नमी और धूप की कमी से खेतों में पड़ी फसल अंकुरित हो गई है, जिससे वह अब किसी काम की नहीं रही । इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है । आकोला के किसान मुकेश श्रोत्रिय ने बताया कि उनके खेत में मक्का का ढेर लगाया, जिसके बाद लगातार बारिश होने गीली हो गई, बारिश रुकने पर सार संभाल ली, तो उसमें से कहीं भुट्टे से मक्के के दाने फिर से अंकुरित होकर बाहर निकलने लगे, जिसके चलते काफी नुकसान हो गया ।।


