भीलवाड़ा (लकी शर्मा)। बनेड़ा उपखंड के झांतल गांव में झोलाछाप डॉक्टर की निर्दयता का मामला सामने आया है। गांव के प्रभु लाल बैरवा की गाय घर लौटते समय रास्ते में एक खेत में चली गई। इसी दौरान वहां मौजूद झोलाछाप डॉक्टर शिशपाल दास ने लोहे की सरिया से गाय पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में गाय गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका एक सींग टूट गया।
घटना की रिपोर्ट प्रभु लाल बैरवा ने बनेड़ा थाना में दर्ज करवाई है।
गांव में इस घटना को लेकर गो-भक्तों समेत ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ पशु क्रूरता नहीं, बल्कि आस्था पर सीधा प्रहार है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि आस-पास के कई गांवों में ऐसे झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम गलत तरीके से प्रैक्टिस कर रहे हैं, जिनकी मनमानी और हैवानियत रोजाना बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने याद दिलाया कि बीते दिनों रायला में भी झोलाछाप डॉक्टर रणजीत मंडल द्वारा एक बालक की बेरहमी से पिटाई की घटना सामने आई थी, जिसने समाज को झकझोर दिया था।
ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी शिशपाल दास के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित कठोर धाराओं में कार्रवाई की जाए तथा ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन सख्त निगरानी रखे, ताकि अगली बार कोई पशु या इंसान उनकी हैवानियत का शिकार न बने।


