राजेश कोठारी
करेडा । उप खंड क्षेत्र के लादुवास गांव में ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन ग्राम पंचायत परिसर में किया गया। जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी रेखा गुर्जर को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि गावं की चरागाह भूमि पर अतिक्रमण, गावं मे सडक व नाला निर्माण, खेतों के रास्ते, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेशंन जैसी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। जन सुनवाई में विकास अधिकारी गुलाब चन्द गुर्जर, सरपंच मुरलीधर जोशी, विकास अधिकारी ललित कुमार, अभिषेक जोशी, जय सिहं, रतन लाल जाट, नाथु लाल गुर्जर सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।


