भीलवाड़ा। शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहिंसा सर्कल के नज़दीक पट्टी मार्केट क्षेत्र की सरकारी जमीन पर बनी अवैध कच्ची बस्ती में आज गुरुवार को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान हथकड़ शराब बनाने की कई भट्टियां तोड़ी गईं और करीब 2200 लीटर वॉश नष्ट किया गया। मौके पर जैसे ही आबकारी टीम पहुंची, आरोपी मौके से फरार हो गए। प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई ने बताया कि बस्ती में खुलेआम चल रही यह अवैध शराब भट्ठी लंबे समय से स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।


