पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर के मारूती नगर में विदाई समारोह के दौरान मौलाना को पहनाने के लिए माला मांगने से नाराज होकर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में दो भाई घायल हो गये। एक को जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया, जबकि दूसरे को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। घटना बुधवार रात में हुई। गुरुवार को पीडित के पिता राजू खान पुत्र जब्बार खान की रिपोर्ट पर सुभाषनगर पुलिस ने केस दर्ज किया।
सहायक उप निरीक्षक पृथ्वीराज ने बताया कि मारुती नगर में बुधवार रात्री की नमाज के बाद मस्जिद के इमाम (मौलाना) का विदाई समारोह मोहल्ले में ही निकल रहा था, इस समारोह में परिवादी राजू खान का नाबालिग बेटा सोनू पठान भी शामिल था। सोनू ने समारोह में मौजूद साहिल मंसूरी से इमाम को माला पहनाने के लिए माला मांगी। इसे लेकर साहिल ने अभद्र टिप्पणी की, जिस पर सोनू ने विरोध किया। इसके बाद साहिल और उसके साथियों ने सोनू के साथ गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी।
परिवादी राजू ने रिपोर्ट में बताया कि बाद में साहिल, साजिद, जाकीर, रियान, आदिल, अफजल और अन्य 10-15 युवक, हाथ में डंडे और धारदार हथियार लेकर उनके घर तक पहुंचे। इस दौरान परिवादी के बड़े बेटे समीर पर साहिल ने छुर्रे से जानलेवा हमला किया गया, जिससे उसके गाल पर गंभीर चोट आई और 11 टांके लगे। छोटे बेटे सोनू पर भी छुरे से हमला किया गया, जिससे दाहिने हाथ कोहनी के पास कट गया और 5 टांके लगे।
परिवादी की पत्नी हीना के साथ भी लात-घूंसे से मारपीट की गई।
घटना के बाद पड़ोसियों ने घायलों को एमजी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां समीर का उपचार जारी है और सोनू को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। पुलिस ने राजू खान की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।


