राजस्थान विद्युत प्रसारण मजदूर कांग्रेस-इंटक के महामंत्री अभय सिंह 12 नवम्बर को हैदराबाद में पीएसआई की राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसी) बैठक में होंगे शामिल
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर -स्मार्ट हलचल|राजस्थान विद्युत प्रसारण मजदूर कांग्रेस-इंटक के महामंत्री अभय सिंह को 12 नवम्बर को हैदराबाद में आयोजित पब्लिक सर्विस इंटरनेशनल (पीएसआई) की राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसी) की बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।इस संबंध में संगठन के अध्यक्ष पुखराज सांखला ने बताया कि पीएसआई द्वारा आयोजित इस बैठक में राजस्थान से अभय सिंह को बुलाया गया है, जो संगठन के लिए गर्व का विषय है।
जैसे ही यह जानकारी प्रसारण विभाग से जुड़े श्रमिकों और कार्यकर्ताओं को मिली, पूरे संगठन में खुशी की लहर दौड़ गई। अनेक श्रमिकों ने फोन पर अभय सिंह को बधाई संदेश भेजे और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
पुखराज सांखला ने कहा कि “महामंत्री अभय सिंह का इस प्रकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर आमंत्रित होना हमारे संगठन के सम्मान और प्रभाव को दर्शाता है। यह अवसर राजस्थान के विद्युत क्षेत्र के श्रमिकों की आवाज को देशभर में उठाने का माध्यम बनेगा।”
बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक सेवाओं से जुड़े संगठनों की नीतियों, श्रमिक हितों और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।


