बूंदी- स्मार्ट हलचल|यह कल कुंवारी मंडी में 10 मीटर की दूरी पर एक ही समय पर कोबरा सांप रेस्क्यू किए गए।ये दोनों कोबरा सांप कल आपके कुंवारती मंडी, गली नंबर 10 से रेस्क्यू किए गए, दोनों ही 20-30 फुट की दूरी पर कचरे में अंदर घुसे हुए थे.! जयेंद्र खत्री ने बताया कि ये दोनों सांप बहुत ही ज़हरीले थे इनके किसी को काटने पर 1 घंटे में मौत निश्चित है !वाइल्डलाइफ एनिमल रेस्क्यू – जयेंद्र खत्री, जिन्हें जेरी भैया के नाम से जाना जाता है! वाइल्डलाइफ एनवायरनमेंट सिस्टम की रक्षा के लिए फ्रीलांसर नॉन प्रॉफिटेबल सर्विस ! फ्री सर्विस देता हूं !
रोजाना दो तीन कॉल सांप पकड़ने के आते हैं। जिन्हें में रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ देता हूं।


