बानसूर । स्मार्ट हलचल|कस्बें के यादव समाज में कुरीतियों को लेकर श्री कृष्ण छात्रावास में यादव समाज की बैठक समाज अध्यक्ष सुभाष चन्द की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान वक्ताओं ने समाज में व्याप्त बुराईयों दहेज प्रथा,नशा,प्रतिभोज, जैसी बुराईयों पर अपने विचार रखे। बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया जो आगामी 100 दिनों की कार्यनीति बनाकर गांवों में जाकर कुरीतियों को रोकने का काम करेगी।गांवों में युवाओं की टीम गठित करेंगे जो कुरीतियों को दूर करने का काम करेंगे। बैठक में डॉ डीआर यादव,डॉ आरसी यादव, अजय यादव,डॉ विजय यादव,सरपंच दयाराम,नरेश कुमार,कैलाश बाबूजी,बिजेंद्र यादव,प्रिंसिपल लीला राम,किशन लाल गुरुजी,पूर्व अध्यक्ष गोकुल गुरुजी किशन लाल,उद्योग पति रमेश चन्द, हरपाल मास्टर, सुल्तान मास्टर,अजय गुरुजी,जिला पार्षद मनोज यादव,प्रदीप डेलीगेट, सक्षम अध्यक्ष रामनिवास यादव,जलेसिंह,रोहिताश्व, देवीराम,देवीदयाल, देशराज,गिर्राज हवलदार,जगदीश गुरुजी संदीप,प्रमोद यादव,जयसिंह,हनुमान, डीपी यादव,बिरजू सिंह, सोमद्धत,सुबेसिंह सहित समाज के लोग मौजूद रहे।


