दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार राज्यभर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 4 नवम्बर से 18 नवम्बर 2025 तक 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।इसी क्रम में गुरुवार को सावर थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा के नेतृत्व में कस्बे व आस-पास के क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जागरूक किया।
थानाधिकारी मीणा ने बताया कि अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे, ओवरस्पीडिंग करने वालों के बार-बार चालान पर लाइसेंस निरस्त होगा, तथा हाईवे के आस-पास अतिक्रमण और अवैध कट हटाए जाएंगे।
इसके अलावा ओवरलोडिंग और अवैध ढाबों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाया जाएगा।
थानाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इंटरसेप्टर वाहन तैनात किए गए हैं, जो नियमों का उल्लंघन करने वालों की निगरानी करेंगे। साथ ही ब्लैक स्पॉट्स का सुधार, रिफलेक्टर्स और संकेतक लगाने, तथा नो-एंट्री जोन में भारी वाहनों की निगरानी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की तुरंत मदद के लिए एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है, जबकि ट्रक चालकों की आंखों की जांच 15 नवम्बर से 15 फरवरी तक करवाई जाएगी।
थानाधिकारी मीणा ने आमजन से अपील की कि वे यातायात नियमों की पालना करें और सड़क सुरक्षा को अपनी जिम्मेदारी समझें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।


