Homeसीकरआशा देवी ग्रुप के डॉ. कौशल पुनिया पर पत्थरबाजी, निजी स्कूल संचालकों...

आशा देवी ग्रुप के डॉ. कौशल पुनिया पर पत्थरबाजी, निजी स्कूल संचालकों ने किया कड़ा विरोध, एसडीएम और थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बजरंग आचार्य
​सादुलपुर।स्मार्ट हलचल|आशा देवी ग्रुप के संचालक डॉ. कौशल पुनिया पर की गई पत्थरबाजी के विरोध में राजगढ़ के निजी स्कूल संचालकों ने एकजुट होकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। स्कूल संचालकों ने उपखंड अधिकारी राजगढ़ और पुलिस थानाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

घटना और विरोध
​ज्ञापन में बताया गया कि डॉ. कौशल पुनिया एक विवाह समारोह से लौटते समय खेमाणा रोड से गुजर रहे थे, तभी अचानक उनकी गाड़ी पर पत्थरबाजी की गई और उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। इस कायराना हरकत से आक्रोशित स्कूल संचालकों ने एकजुट होकर इस घटना की निंदा की।

आंदोलन की चेतावनी
​स्कूल संचालकों ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि दोषियों के खिलाफ तुरंत संज्ञान लेकर कठोर से कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बहुत बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द कठोर सजा मिलनी चाहिए।

पुलिस का आश्वासन
​ज्ञापन लेने के बाद पुलिस थाना अधिकारी राजगढ़ ने विरोध कर रहे स्कूल संचालकों को आश्वस्त किया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
​ नेतृत्व
​यह ज्ञापन स्वयं सेवी शिक्षा विकाश समिति राजगढ़ (चूरू)के जिला अध्यक्ष सुशील पुनिया और तहसील अध्यक्ष डॉ. रामपाल स्वामी के नेतृत्व में दिया गया। इस दौरान राजगढ़ के निजी स्कूल संचालक उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES