स्मार्ट हलचल|विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागावास चौरासी से अन्नपूर्णा स्टैंड (248 A) तक 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग ने पूर्व विधायक की अनुशंसा पर बनवाई थी,जो महज तीन महीने बाद ही उखड़ गई थी । क्षतिग्रस्त डामर सड़क की मरमत के लिए कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों व ठेकेदार को अवगत कराया,जिससे वाहन चालकों के साथ आए दिन दुर्घटनाएं घट रही है । घटिया सामग्री से बनी डामर सड़क की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने विराटनगर एसडीएम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों व तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र ही घटिया सामग्री से बनी डामर सड़क की जांच कर पुनर्निर्माण करने की मांग की है । ग्रामीणों ने इस डामर सड़क को दोबारा से निर्माण करने की मांग की है । सरपंच चौथी देवी कुम्हार,कैप्टन बनवारी लाल मीणा,उपसरपंच श्रीराम मीणा,जयराम बुनकर,राजेंद्र कुम्हार ने बताया कि बागावास चौरासी व अन्य गांवों में जाने के लिए यह आम मुख्य रास्ता है । ग्रामीणों ने बताया कि शीघ्र ही इस रास्ते की मरम्मत नहीं की गई तो ग्रामीणों को सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा । इस डामर सड़क पर पंचायत भवन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,मोक्ष धाम,आंगनबाड़ी केंद्र,पशु चिकित्सालय सहित कई कार्यालय भी है,जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है । ज्ञापन देने के दौरान वार्ड पंच रतन लाल कुम्हार, जयराम वर्मा,ओमप्रकाश मीणा,सुभाष कुम्हार,मुकेश जाट,प्रहलाद सिंह,ठेकेदार देशराज मीणा,कैलाश मीणा,कोकलेश सिंह,बलराम मीणा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे ।


