राजेश कोठारी
करेडा । थाना क्षेत्र के नागा का बाडिया गावं मे गत दिनों एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।
थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि 2 नवम्बर 2025 को नागा का बाडिया गावं मे रात करीब 9 बजे श्रवण बागरिया उसकी माँ व पत्नि हथियारों से लैस होकर प्रेम बागरिया के घर में घुसकर उनके पास मिर्ची पाउडर, लाठियां, कुल्हाड़ी थी। आरोप है कि मारपीट के दौरान मोहनलाल बागरिया बीच-बचाव करने आए तो तीनों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और मोहनलाल को घसीटकर उसकी आखों मे मिर्ची डालकर सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो ग ए। जिस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर विभिन्न जगहों पर दबिश दी जिस पर श्रवण को शिवपूर चौकी क्षेत्र के बामणी इलाके से गिरफ्तार किया जिसे पुलिस थाना लाकर पूछताछ करेगी। वहीं इस हत्या में श्रवण के अलावा उसकी पत्नि शारदा व मां हीरी बागरिया पर भी हत्या का आरोप है ।


