समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल|उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के खिलाड़ियों ने 41वीं सब जूनियर एवं 9वीं पूमसे बॉयज़ एंड गर्ल्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम गर्व से ऊँचा किया। प्रतियोगिता का आयोजन कोच तनिष्क रावत के कुशल निर्देशन में किया गया।
समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर पदक प्रदान किए
इस प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना और अनुशासन का परिचय देते हुए विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर पदक प्रदान किए गए।
माता-पिता का मान बढ़ाया:-शिवांगी ठाकुर
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला उप निरीक्षक गौरव कुमारी व सीआईएसएफ में उप निरीक्षक उत्पल कुमार ठाकुर की पुत्री शिवांगी ठाकुर ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने गोल्ड मेडल (Poomsae) तथा
ब्रॉन्ज मेडल (Kyorugi)
जीतकर न केवल अपने माता-पिता का मान बढ़ाया बल्कि प्रदेश का भी गौरव बढ़ाया।
अन्य पदक विजेता खिलाड़ी —
अन्नन्या सिंह – गोल्ड (Poomsae)
लक्ष्य सिंह – गोल्ड (Kyorugi)
रविताभ रमन – गोल्ड (Kyorugi)
शिविका – सिल्वर (Poomsae) एवं ब्रॉन्ज (Kyorugi) रहे।
प्रतियोगिता के अंत में कोच तनिष्क रावत ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि इन बच्चों ने अपने अनुशासन, मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का परचम लहराएँगे।


