Homeराजस्थानअलवरहॉकी प्रतियोगिता में करौली सीनियर टीम बनी विजेता

हॉकी प्रतियोगिता में करौली सीनियर टीम बनी विजेता

भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सूरौठ में हॉकी प्रतियोगिता आयोजित
सूरौठ। स्मार्ट हलचल|भारतीय हॉकी के गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देशभर में आयोजित हॉकी शताब्दी समारोह के तहत शुक्रवार को सूरौठ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मेज़र ध्यान चंद खेल स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान छात्र वर्ग में करौली सीनियर टीम विजेता रही तथा छात्रा वर्ग में करौली ए टीम ने जीत दर्ज की।
कार्यक्रम की शुरुआत हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हांकी राजस्थान के अध्यक्ष एवं हॉकी इंडिया के एग्जीक्यूटिव मेंबर अरूण सारस्वत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ दयाल सिंह सोलंकी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में करौली नगरपालिका के पूर्व पार्षद ललित हरदैनिया, समाजसेवी बबलू शुक्ला, सेवानिवृत्त खेल अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) मुरारी लाल शाक्यवार, विपिन शर्मा , पूर्व जिलाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा राजेश सहारिया, देवी सहाय शर्मा, शूटिंग बॉल संघ के जिला सचिव विश्राम मीना, समाजसेवी अमरसिंह मीना, पीईईओ इंचार्ज विजय सिंह मीना, भूपेंद्र धुरसी तथा अग्रवाल समाज सूरौठ युवा उपाध्यक्ष गौरव सिंघल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सारस्वत ने कहा कि हॉकी भारत की आत्मा है। यह केवल एक खेल नहीं बल्कि हमारी विरासत, अनुशासन और एकता का प्रतीक है। उन्होंने खिलाड़ियों से भारतीय हॉकी की गौरवगाथा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
मंच संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह राजपूत एवं भूपाल सिंह मीना ने किया। सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद अतिथियों ने मैदान पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से आकर्षक मार्चपास्ट, झंडा रोहण एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, ग्रामीणजन, शिक्षक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि हॉकी प्रतियोगिता के दौरान छात्र वर्ग का फाइनल मैच करौली सीनियर एवं करौली जूनियर टीम के बीच खेला गया जिसमें करौली सीनियर टीम विजेता रही। इसी तरह छात्रा वर्ग का फाइनल मुकाबला करौली ए एवं करौली बी टीम के बीच खेला गया जिसमें करौली ए टीम ने बाजी मारी। मैचों में वीरेंद्र सिंह राजपूत एवं भूपाल सिंह मीना ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया मुख्य अतिथि सारस्वत ने कहा कि मेजर ध्यानचंद जैसे खिलाड़ियों ने भारतीय हॉकी को विश्व पटल पर सम्मान दिलाया। आज उनकी प्रेरणा से नई पीढ़ी को आगे बढ़कर देश के लिए खेलने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
सीबीईओ दयाल सिंह सोलंकी ने कहा कि खेल जीवन अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का संचार करते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी उत्कृष्टता हासिल करनी चाहिए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES