सूरौठ। स्मार्ट हलचल|जलदाय विभाग की बोरिंग की मोटर खराब होने के कारण कस्बे के रेलवे स्टेशन क्षेत्र, बंडा का पुरा एवं पटेल के पुरा में पिछले 3 दिन से नलों मे पानी नहीं आ रहा है। पेयजल समस्या के विरोध में शुक्रवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने जिला कलेक्टर एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों से पेयजल समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जगदीश बंडा, रिंकू मीणा सहित काफी लोगों ने बताया कि सूरौठ कस्बे के फतेहसिंहपुरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित जलदाय विभाग की बोरिंग में लगी मोटर पिछले तीन दिन से खराब पड़ी है जिसके कारण रेलवे स्टेशन के पास वाली कॉलोनी, बंडा का पुरा एवं पटेल का पुरा में पेयजल आपूर्ति ठप चल रही है। लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। इस बारे में विभागीय अभियंताओं को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है।


