भीलवाड़ा । रायला थाना पुलिस ने क्षेत्र में स्थिति चौथ माता मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । तीनो को प्रोडक्शन वारंट पर गुलाबपुरा जेल से गिरफ्तार किया गया है । थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी ने बताया की 20 जुलाई की रात को चौथ माता मंदिर से सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे । इस मामले में पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की ओर आरोपी दुर्गेश कंजर निवासी खारोलिया खेड़ा, राधेश्याम कंजर और प्रकाश कंजर को गुलाबपुरा उपकारागृह से गिरफ्तार किया है ।


