सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में कोटड़ी चौराया के पास उस समय बड़ा हादसा होने से टला गया, जब एक साथ तीन वाहनों में टक्कर हो गई । इसमें बाइक सवार दो भाई गंभीर घायल हो गए, घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती करवाया गया, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । कांस्टेबल श्रवण कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे 758 पर सवाईपुर में कोटड़ी चौराया पर एक होटल के पास भीलवाड़ा की तरफ जा रहै कंटेनर व कार में टक्कर हो गई, इसके बाद बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, इसमें बाइक सवार बाबा रामदेव मंदिर के पास कोली मोहल्ला, भीलवाड़ा निवासी गिरिराज पिता श्यामलाल कोली व उनका भाई अरविंद पिता श्यामलाल कोली घायल हो गया, दोनों घायलों को पुलिस ने 112 वाहन से सवाईपुर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गिरिराज की गंभीर हालत को देखते हुए सवाईपुर 108 एंबुलेंस के मदद से भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया, जहां जिला चिकित्सालय में घायल का उपचार जारी है । वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस चौकी लाकर खड़ा किया ।।


