बानसूर, 8 नवंबर।
स्मार्ट हलचल|बानसूर क्षेत्र के गांव बिलाली में शीतला माता मंदिर और रतनपुरा गांव में हीरामल बाबा मंदिर में हुई चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश पैदा कर दिया है। पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने इस घटना को अत्यंत दुखद और निंदनीय बताते हुए प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं।
रावत ने कहा कि बानसूर क्षेत्र में लगातार घरों में चोरियां हो रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन चैन की नींद सोया हुआ है। उन्होंने कहा, “अब भगवान का घर मंदिर भी सुरक्षित नहीं रह गया है। आमजन में भय व्याप्त है और पुलिस को तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।” पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बानसूर की जनता बहुत परेशान हो रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन चोरियों से क्षेत्र में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन जांच शुरू कर दी गई है। रावत ने मांग की है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।


